हास्य नाटक- अजब मशीन की ग़ज़ब कहानी**

_
लखनऊ का मंच
कामायनी,_
*
समाज जागरण
लखनऊ
(रत्ना तिवारी)
– मंचन लखनऊ! शुक्रवार को शहर की प्रतिष्ठा रंगसंस्था “कामायनी” द्वारा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ परिसर स्थित संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से श्री संतोष नौटियाल के लिखे उर्दू हास्य नाटक “अज़ब मशीन की ग़ज़ब” का मंचन किया गया l
वरिष्ठ रंगनिर्देश नवीन श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित एक कव्वाली से शुरु इस नाटक में दिखाया गया कि एक कबाड़ी कबाड़ मे एक ऐसी मशीन खरीद लाता है जिसके बारे में उसकों खुद नहीं पता कि यह मशीन क्या कर सकती हैं l बस बहुत कोशिश करने पर इतना जान पाता कि ये बड़ी चीजों का छोटा और छोटी चीजों को बड़ा करती हैं l अचानक कबाड़ी वाले की बीवि उस मशीन में चली जाती हैं और जब निकलती हैं जवान होकर निकालती है बस यहीं नाटक में एक मोड़ आ जाता है l
और यहाँ नाटक यहां संदेश देकर जाता है कि भगवान की रचना अर्थात प्रकृति से कदापि खिलवाड़ नहीं करना चाहिए l
भूमिका में तान्य सूरी, अजीम की भूमिका में अंकुर सक्सेना, सेठ की भूमिका में सुमित श्रीवास्तव, बड़े फुस्सन की भूमिका सुनील दीक्षित और छोटे फुस्सन की भूमिका विपिन कुमार द्वारा अभिनीत की गयी कव्वाली गायन कमलाकांत, मुखसज्जा दिनेश अवस्थी, प्रकाश निर्देश मनीष सेन,संगीत राहुल शर्मा तथा मंच प्रबंधक अभिषेक यादव का रहा l