“कब मिलेगा हक हमारा” ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे घर खरीदारों नें निकाली कार बाइक रैली।

समाज जागरण ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसायटियों के घर खरीदारों नें बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बाइक और कार रैली निकाली। “कब मिलेगा हक हमारा” और “बंद हो ईएमआई का अत्याचार” को लेकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ों के संख्या में कार और बाइक लेकर घर खरीदार शामिल हुए। ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सोसायटियों के घर खरीदार फ्लैट पोजिशन नही मिलने और सालों से लटकी रजिस्ट्री को लेकर आक्रोशित दिखा। उनका कहना था कि आखिर कब मिलेगा हक हमारा।

बताते चले कि नोएडा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लाखों की संख्या में घर खरीदार एक तरफ जहाँ फ्लैट में पोजिशन पाने के लिए बिल्डर के दफ्तर में चक्कर काट रहे है वही दूसरी तरफ प्राधिकरण और बिल्डर के द्वारा तू चोर मै सिपाही के खेल से परेशान है। लाखों के संख्या में घर खरीदारों को जहाँ एक तरफ फ्लैट में पोजिशन नही मिले है वही दूसरी तरफ बिल्डर के द्वारा प्राधिकरण के जमीन का बकाया नही चुकाने के कारण घर खरीदार अपने हक से वंचित रह रहे है। सबसे बड़ी बात आये दिन दिवालिया हो रहे प्रोजेक्ट नें घर खरीदारों के लिए और चिंता बढा दिया है।

योगी के फरमान के बाद भी घर खरीदारों को न्याय नही मिलना कही न कही यह तो दिखाता है कि योगी सरकार भी बिल्डर के सामने नतमस्त है। हाल ही मे शहर के प्रतिष्ठित समाचर पत्र मे छपे खबर नें भी इस पर मुहर लगा दी है। जिसमें रेरा के द्वारा बिल्डर को काटे गए आरसी का सिर्फ 20 प्रतिशत ही वसूली होने को शीर्षक बनाकर प्रकाशित किया गया था।