कांग्रेस की आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बड़ी अपील की है. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से समर्थन की अपील की और कहा कि आप हमें सपोर्ट करो नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे. आप हमारे ऑक्सीजन हो. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा कि 14 जनवरी से शुरू हो रही इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से होगी और यह 15 राज्यों से गुजरेगी. इस दौरान खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो और नारा रिलीज किया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जहां भी हो सकेगा वो जुड़ेंगे. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ही इस पदयात्रा को लीड करेंगे. इस यात्रा का नाम “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” है, जो देश के कुल 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस टीम 6700 KM का पैदल सफर करेगी. बताया गया कि सबसे लंबा सफर उत्तर प्रदेश में होगा, जहां राहुल 1074 किलोमीटर यात्रा करेंगे. इस दौरान वो 11 दिन में राज्य के 20 जिलों से कवर करेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पूरा शेड्यूल
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी दोपहर 12:30 बजे मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी. मणिपुर के बाद नागालैंड, फिर असम, अरुणाचल प्रदेश और वापस असम होते हुए ये मेघालय में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसके बाद बंगाल और फिर बिहार, झारखंड, ओडिशा के बाद उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र भी जाएगी. इस यात्रा के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से INDI गठबंधन के सभी दलों को न्योता दिया गया है.
कहां-कितने दिन की यात्रा
-बंगाल में 5 दिन और 7 जिले.
-बिहार में 4 दिन और 7 जिले.
-झारखंड में 8 दिन और 13 जिले.
-छत्तीसगढ़ में 536 KM, 5 दिन और 7 जिले.
-उत्तर प्रदेश में 1074 KM, 11 दिन रहेंगे और 20 जिले.
-राजस्थान में 128 KM, 1 दिन और 2 जिले.