झारखंड की हालात को बदलने के लिए पूर्ण बहुमत में भाजपा सरकार का आना जरूरी :टोनी जैन

अप्पू कुमार यादव
संवादाता दारू प्रखंड।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा टोनी जैन ने आज दारू प्रखंड तथा सदर प्रखंड के सुदूरवती गांवो में सघन द्वारा किया ,दारू प्रखंड के चीरवा गांव तथा सदर प्रखंड के ओरिया गांव मे चौराहे पर आम नागरिकों के साथ बैठक की ,और वहां की जन समस्या को जाना, झारखंड सरकार की उदासीनता का असर दारू प्रखंड में भी देखने को मिला सरकार द्वारा बहुत सारी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है ,इसके लिए झारखंड सरकार पूर्ण रूप से दोषी है, दारू प्रखंड की खराब सड़क की वजह से प्रतिदिन वाहन दुर्घटनाएं होती रहती है हर वक्त लोगों के अंदर भय बना रहता है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जाने अनजाने बहुत सारे मासूमों की जान सड़क दुर्घटना में चली गई, लेकिन झारखंड सरकार ने सड़क बनाने की कोई पहल अभी नहीं की,, यह झारखंड सरकार की उदासीनता का प्रतीक है ,उसके बाद सदर प्रखंड के ओरिया ग्राम में ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी जन समस्याओं को जाना ,केंद्र मोदी सरकार की जनहित की योजना के बारे में ग्रामीणों को समझाया तथा ग्रामीणों से निवेदन किया की आने वाले समय में झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे बहुत सारे निर्दलीय बहरूपिया आएंगे आपको अपना मत बर्बाद नहीं करना है , आपका एक-एक वोट कीमती है, जिससे झारखंड की भ्रष्ट सरकार को हटाया जा सके ,और यहां झारखंड का पूर्ण विकास हो सके ,, आज के इस जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ बसंत कुमार जी , रविंद्र जी , दिनेश कुमार सोनी ,विजय मोहन प्रसाद ,मनोज कुमार, मुकेश कुमार, सागर कुमार, चंदन कुमार, विक्रम कुमार, सत्येंद्र कुमार, दिलीप कुमार, रोहित कुमार, विक्की यादव ,हीरालाल साहू ,संजय प्रसाद, फिरोज रविदास, संजय गुप्ता कर्मवीर पासवान ,निर्मला साहू, सोनू गुप्ता, शेखर गुप्ता ,मुकेश मेहता एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।