पूर्व कैबिनेट व भाजपा विधायक मंत्री रमापति शास्त्री ने फीता काटकर निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

*
दैनिक समाज जागरण विपिन कुमार श्रीवास्तव
– अयोध्या पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत अयोध्या के आसपास पड़़ने वाले महत्वपूर्ण मंदिरों व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का विकास कार्य केंद्र और प्रदेश सरकार तेजी से कर रही हैं इस योजना के तहत अयोध्या के चारों तरफ ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से प्रसिद्ध स्थानों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है इसी योजना के तहत अयोध्या से मात्र दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित कटरा कुटी धाम मंदिर स्थित है जिसका जीर्णोद्धार स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के प्रयास से कराया जा रहा है यह वह स्थान है जिसके बारे में कहा जाता है हनुमान जी रात्रि विश्राम यही करते थे इस स्थान का अपना धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बड़ा महत्व तो है ही यह स्थान 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में भी पड़ता है जहां परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु आते वक्त एक पड़ाव के रूप में यह रुकते हैं यहां पर यात्रियों और श्रद्धालुओं के ठहरने कोई व्यवस्था नहीं थी मंदिर की बाउंड्री भी नहीं बनी थी जिससे सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ी हुई थी इस को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाए जिसे प्रदेश सरकार ने स्वीकार करते हुए इस ऐतिहासिक मंदिर का विकास करने का कार्य प्रारंभ करा दिया इस मंदिर के संत स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज के अथक प्रयास से यह मंदिर दिन पर दिन अपनी खोई हुई धार्मिक और ऐतिहासिक प्रतिष्ठा को प्राप्त करता जा रहा है निर्माण कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है मंदिर के महंत स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज व जनता केंद्र प्रदेश सरकार का आभार प्रकट कर रही है इस अवसर पर स्थानीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे।