दैनिक समाज जागरण
जिला प्रभारी शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद जनपद बिजनौर में उ०प्र० माटीकला बोर्ड की माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना हेतु 07 दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यकम दिनांक 16.10.2024 से 22.10.2024 तक आयोजित किया गया, जिसमे जनपद सम्भल 06, मेरठ- 03. बिजनौर- 03, अमरोहा 02, मुरादाबाद 02, बागपत 02. शामली 01. बुलन्दशहर 01, मु०नगर 02, सहारनपुर 03 कुल 25 प्रशिक्षार्थियों द्वारा भाग लिया गया, प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षार्थियों को माटीकला की परम्परा उसके विविध स्वरूप वर्तमान जगत में इसकी महत्ता, उद्योग के रूप माटीकला, माटीकला के विविध उत्पादों की मांग का सर्वे, मांग के अनुरूप उत्पाद, माटीकला उद्योग के विकास की सम्भावनाये, क्षमता, कच्चेमाल की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण एवं उत्पाद का चयन, उद्यम संचालन के विविध स्वरूप, लागत एंव लागत नियंत्रण, कास्ट चार्ट, पूंजी निर्माण, गुणवत्ता नियत्रण मानक एगमार्क पैकेजिंग, उद्यम सम्बन्धी विविध कानून विविध प्रकार के टैक्स, जी०एस०टी०, आयकर, व्यापारकर, टैक्सों/करो की अदायगी एवं उद्योग संचालन लेखाकन बैले सीट की आवश्कता एवं महत्व, ब्रॉडिंग विज्ञापन की महत्ता तथा स्थानीय स्तर पर अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार तथा मार्केटिंग की जानकारी दी गयी, जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जोगेन्द्र दत्त शर्मा, आयकर एडवोकेट के द्वारा माटीकला उत्पादो की गुणवत्ता एवं दीपावली पर माटीकला से बने उत्पदों को अधिक से अधिक प्रदर्शित करने हेतु जोर दिया और सभी उद्यमियों को दिये गये ऋण का सद उपयोग करने की जानकारी दी गयी, ताकि व अपने ही गांव में अपना उद्योग स्थापित कर स्वयं एवं स्थानीय लोगो को रोजगार देखकर भारत प्रचीन कला कार्ति को बचाने एवं अधिक से अधिक प्रचार करने पर जो दिया, उसके उपरान्त प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य श्री सोम प्रकाश जी के द्वारा उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया एवं उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को दिनांक 21.10.2024 को मुख्यालय पर आयोजित माटीकला मेले के उद्द्घाटन के समय सम्बोधित एवं लघु वीडियो भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गयी, उसके उपरान्त उपस्थित सभी लाभार्थियो को प्रमाण-पत्र देकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया, इस अवसर पर व्यख्यान दाता श्री ऋषिपाल प्रजापति, श्री विवेकानन्द प्रजापति, श्री बाबूराम, श्री सुरेशपाल, श्री संजय सैनी, श्री राजवीर एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, कार्यालय के कार्मिक श्री निखिल कुमार, श्री विशाल कुमार, उमेश कुमार, श्री आशु घारीवाल, श्री शहजाद हुसैन आदि उपस्थित रहे।