जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति का 10 दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ

दैनिक समाज जागरण
आशुतोष भारद्वाज

योग शिविर समापन समारोह
जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति ने घंटाघर लाठी बाजार श्री राजयोग पीठ पर अपने जायंट्स के संस्थापक पदम श्री नाना चुडस्मा जी के जन्मदिन एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 18. 6..2024 से 27. 6 .2024 तक 10 दिवसीय योग शिविर शुरू किया
10 दिवसीय योग शिविर समापन के अवसर पर सर्वप्रथम फेडरेशन स्पेशल कमेटी मेंबर डॉक्टर सुधा चौधरी जी, भूतपूर्व फेडरेशन अध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार गुप्ताजी ,चीफ प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री सुभाष रुस्तगीजी, फेडरेशन पी. पी.श्रीमती पदमा भार्गव जी द्वारा दी प्रजवलित कर जॉइंट्स प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं योग प्रशिक्षिका श्रीमती अनीता राज एवं ऐश्वर्य राज को सम्मानित किया।


योग प्रशिक्षिका अनीता राज एवं ऐश्वर्या राज ने योगाभ्यास व प्राणायाम द्वारा अनेक बीमारियों जैसे मोटापे को दूर करना, मधुमेह, थायराइड ,अर्थराइटिस ,डिस्क स्लिप, आंखों की रोशनी बढ़ाने तथा घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने के अनेक आसान सिखाए।
अध्यक्ष इंदु अग्रवाल ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग करना महत्वपूर्ण है यह हमारी प्राचीन विद्या है जिसे ऋषि मुनि भी करते आए थे और इसलिए वह स्वस्थ रहते थे अपने को निरोग रखने के लिए योग जरूरी है।
डॉक्टर सुधा चौधरी जी, श्रीमती पदमा भार्गव जी, श्री सुभाष रुस्तगी जी, श्री कृष्ण अवतार गुप्ता जी ने भी योग का महत्व बताया तथा सभी लोगों से निरोग रहने के लिए योग को अपने जीवन में अपनाओ के लिए अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदु अग्रवाल ने की कार्यक्रम में फेडरेशन स्पेशल कमेटी मेंबर डॉक्टर सुधा चौधरी जी, भूतपूर्व फेडरेशन अध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार जी , प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री सुभाष रुस्तगी जी , फेडरेशन पी. पी.श्रीमती पदमा भार्गव जी, कोऑर्डिनेटर उषा वार्ष्णेय जी ,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनु रस्तोगी, यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल ,सचिव अनुराधा , कोषाध्यक्ष मृदुल अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल ,मीरा गोयल, नीलिमा, कविता, रेनू, उषा, गार्गी, निशा, सुनीता, रागिनी ,चंचल , रानी , आरजू ममता मिश्रा आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *