समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
,प्रतापगढ़। 23 वें कारगिल विजय दिवस पर कुंडा के निवास स्थान वेदना में शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा पर मंगलवार को ब्लॉक कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।बाबागंज ब्लॉक मुख्यालय स्थित शहीद पार्क पर लगी शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा पर बीडीओ रमाशंकर सिंह की अगुवाई में ब्लॉककर्मियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर शहीद विजय शुक्ला को याद किया।इस दौरान बीडीओ रमाशंकर सिंह ने कहा कि शहीद विजय शुक्ला हरदम क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा देते रहेंगे।उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।देश मजबूती से अपनी रक्षा करेगा।इस दौरान संयुक्त विकास अधिकारी एके सचान,जेएमआई रामअंजोर पांडे,कमलेश चंद्र पांडे,संजय सिंह,बच्चा सिंह,अक्षय दुबे,चंद्रकांत द्विवेदी,विनोद कुमार शुक्ला,संजय कुमार यादव,प्रभुनाथ प्रसाद,संदीप कुमार सरोज आदि मौजूद रहे।