3600 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा एवं अन्य कोर्ट में हुए हाजिर*

*

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 12अप्रैल 2023:-मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विनोद सिन्हा, अनिल बस्तावडे सहित अन्य ईडी कोर्ट में हाजिर हुए. मामले में ईडी के आयकर अधिकारी प्रभाकांत की गवाही हुई. ये ईडी के 14वें गवाह हैं. मामले को लेकर ईडी ने कांड संख्या ईसीआईआर 2/2009 दर्ज किया है. बता दें कि ईडी ने मधु कोड़ा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ 3 हजार 600 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया है. सितंबर 2012 में मधु कोड़ा सहित सात आरोपियों के खिलाफ मामले में आरोप गठित किया गया था. इसमें मधु कोड़ा, विनोद सिन्हा, विकास सिन्हा, विजय जोशी, अनिल बस्तावडे, अरविंद व्यास ट्रायल फेस कर रहे हैं.