*
*रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण*
नवादा (बिहार)। नवादा नगर थानाक्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर मुहल्ले से 4 अक्टूबर को अपहृत 6 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण के आरोपी सगे चाचा समेत नि:संतान दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि डोभी निवासी कामता प्रसाद के पुत्र चन्दन वर्मा ने अपने छह माह के भतीजे को मेला घुमाने के बहाने अपहरण कर लिया जिसका पता नहीं चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक डा.गौरव मंगला ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अपहृत बालक को चन्दन वर्मा ने नालन्दा जिला पावापुरी बिम्सटेक में कार्यरत गार्ड विपीन कुमार को दे दिया है जिसने वहीं कार्यरत लिपिक नि:संतान दंपति विश्वजीत कुमार के हाथों बच्चे को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर संलिप्त अपराधियों चन्दन वर्मा को झारखंड के पतरातु से तथा कटिहार जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत छिन्दाकरी निवासी शिवकान्त मलिक के पुत्र विश्वजीत कुमार और उनकी पत्नी सलोनी देवी को गिरफ्तार कर उनके पास से अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बरामद बालक को उसके पिता के हवाले किया गया है.