दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नवीनगर थाना क्षेत्र के महुअरी गांव के समीप से अवैध 90 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है। मामले मे थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे और बीच में बोरा रखा हुआ था सामने से पुलिस को आते देख बाइक सवार व्यक्ति बोरा फेक कर भागने मे सफल रहा जहां तलाशी के दौरान बोरे से 90 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और मामले में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है ।यह कारवाई पी एस आई सुधीर कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा किया गया।