नर्मदा पुष्कर बांध में डूबने से राजस्थान के 27 वर्षीय व्यापारी युवक की मृत्यु

अमरकंटक उमाशंकर पाण्डेय संवाददाता मुन्नू
पवित्र नगरी अमरकंटक के पावन सलिल नर्मदा नदी पुष्कर बांध में ललित कुमावत पिता सुशील कुमावत 27 वर्षीय ग्राम मंडेला जिला झुंझुनू राजस्थान का अपने दो अन्य साथियों के साथ व्यापारिक कारोबार के सिलसिले में स्थानीय श्री कलेक्शन में कपड़ा का सैंपल दिखाने और ऑर्डर के लिए आए हुए थे आज सुबह लगभग 10 बजे पुष्कर बांध के नर्मदा नदी में स्नान के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई । पास ही छोटे- नाबालिक बालक नहा रहे थे उन्होंने देखा कि लड़का नहाते हुए गहरे पानी में डूब गया है हो हल्ला शोर शराबा करने पर डूबे युवक को 15 /20 मिनट बाद निकाला गया सूचना मिलने पर दो अन्य साथियों ने उक्त युवक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गए चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया
व्यापारी युवक के नर्मदा नदी में डूबकर मृत हो जाने की सूचना साथ आए कृष्ण इंदौरी निवासी मंगलम कॉलोनी कृष्णा नगर थाना खजराना इंदौर ने थाना अमरकंटक में दी इस पर मर्ग क्रमांक 9 धारा 194 बी एन एस कायम कर शव कब्जे में लेकर विवेचना की जा रही है मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर उसके घर को रवाना कर दिया है।
राजस्थान के आए व्यापारी युवक के नर्मदा नदी के पुष्कर बांध में डूबने से हुई मौत की विस्तृत जांच कार्यवाही में अमरकंटक पुलिस थाना के नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह यादव तथा भगवान सिंह एवं प्रधान आरक्षक प्रवीण कुजूर द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही की जाने में अहम भूमिका रही । मृतक ललित कुमावत के साथ आए कृष्ण इंदौरी जो की पुलिस थाना अमरकंटक में रिपोर्ट करता है ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुष्कर बांध के घाट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग बैरिकेड न होने से अनजाने में साथी युवक नर्मदा नदी में डूब कर मृत्यु हुआ है यदि रेलिंग होती तो शायद यह दुर्घटना ना होती प्रशासन इस विषय में ध्यान देखकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करावे ताकि और आगे कोई दुर्घटना ना हो सके

Leave a Reply