मनरेगा तकनीकी सहायक एसोसिएशन इकाई वाराणसी का प्रतिनिधि मंडल मिला अनिल राजभर से

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
मनरेगा तकनीकी सहायक एसोसियेशन इकाई वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से दादुपुर रिंग रोड आवास पर मुलाकात की।
मनरेगा तकनीकी सहायक के प्रदेश उपाध्यक्ष जयहिंद पटेल द्वारा अपनी मांगो के क्रम में यह कहा कि ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत नियुक्त मनरेगा तकनीकी सहायकों द्वारा विगत 17 वर्षों से विकास कार्यों में निरन्तर अपना योगदान दिया जा रहा है इसलिए हमें या तो नियमित किया जाय अथवा समान कार्य समान वेतन के अनुरूप हमें सम्मान जनक मानदेय वृद्धि का लाभ दिया जाय।
जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने पंचायती राज एक्ट के नियम 152 क खंड 2का हवाला देते हुए पंचायती राज के अंतर्गत मनरेगा तकनीकी सहायकों को नियमित किए जाने की बात कही। जिला महामंत्री ने सम्मान जनक मानदेय न दिए जाने पर गहरा दुःख प्रकट किया है। प्रदेश सरक्षक एस0पी0 श्रीवास्तव ,प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद चौहान, जिला उपाध्यक्ष प्रांजल श्रीवस्तव,बीटी हरिश्चंद्र भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल मौर्या उपस्थित रहे।