दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर(बिहार) 5 जनवरी 2025 औरंगाबाद जिले के नगर पंचायत नबीनगर की हृदय स्थली माने जाने वाली मंगल बाजार चौक के समीप बीरेंद्र पान दुकान की बगल वाली गली में बनी नाला जो मंगल बाजार चौक से होते हुए मस्जिद गली की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी मुख्य नाला में जाकर गिरती है कि स्थिति काफी दयनीय है।इस नाले पर पानी निकासी के लिए कुछ जगहों पर लोहे के जालीनुमा ढक्कन लगा हुआ है जो काफी जर्जर स्थिति में है।लोहे की जाली जंग लगकर कई जगह बीच में सड़कर टूट गया है जिससे भीषण हादसा होने की आशंका बनी हुई है। राहगीरों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण गली है।इस गली के बगल मे ही नबीनगर का मुख्य सब्जी मंडी भी है जहां काफी भीड़ रहती है।इस गली से प्रतिदिन सैकड़ों दो पहिया वाहन गुजरते है वही प्रतिदिन हजारों राहगीर जिनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं और बुजुर्ग लोग भी गुजरते हैं। वहीं कई बार बच्चे और महिलाएं इसमें फंसकर गिरने से घायल हो चुके हैं। जबकि इस गली से राजनीतिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि और प्रशासन के लोग भी प्रायः प्रतिदिन गुजरते है लेकिन ऐसी महत्वपूर्ण गली पर किसी का ध्यान नहीं है।