दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर मे 4 मार्च से श्री कथा ज्ञान यज्ञ भव्य आयोजन थाना के निकट पुनपुन नदी छठ घाट के समीप किया जाएगा। श्री कथा यज्ञ के आयोजकों ने बताया कि प्रभु श्रीमन् नारायण की अहैतुकी कृपा से श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्री ज्ञान कथा यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा।आयोजकों द्वारा बताया गया कि ज्ञान यज्ञ 4 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा जिसमें बाहर से आए कई साधु संतों के मुखारविंद से प्रवचन किया जाएगा। वहीं कथा यज्ञ को लेकर पंडाल का निर्माण, रौशनी और संतो की ठहरने की व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण मे है।