समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ राजधानी पटना में शराब के शौकीनों के लिए होली को लेकर पहले से ही शराब की डिलीवरी जमा करके रखा जा रहा है। पुलिस ने संपतचक के चैनपुर गांव में एक लोहे की गुमटी से भारी मात्रा में विदेशी ब्रांडेड शराब के कार्टून बरामद किए हैं। इस संबंध में मध निषेध विभाग के अधिकारी ने बताया कि गो टू सूचना मिलने पर हनुमान मंदिर चैनपुर गांव के बगल में एक लोहे के बंद गुमटी को खोलकर देखा तो उसमें 16 कार्टून विदेशी शराब था। शराब यहां किसने मंगवाया था इसका पता लगाया जा रहा है। गांव वालों ने बताया घूमटी हमेशा बंद ही रहता है इसका मतलब ईसे शराब छुपाने के लिए उउयोग किया जा रहा था।