मोहर्रम को लेकर किला थाने में की गई मीटिंग

समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण

आपको बताते चलें जनपद बरेली के थाना जिला क्षेत्र के सभागार में एक सम्मानित क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ मीटिंग की गई जिसमें उनके द्वारा उनकी उनके क्षेत्र की समस्याओं पर बातचीत की गई क्षेत्र में बाकरगंज किला छावनी सहित अन्य क्षेत्रों में जुलुस निकलते समय क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं उस पर चर्चा की गई और उनके निस्तारण के संबंध में भी चर्चा की गई ।

मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों द्वारा लोगों से यह अपील की गई कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने त्यौहारो को मनाएं एवं शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग दें ।
प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से यह भी अपील की कि वह मोहर्रम में ताजियों की ऊंचाई अधिक ना करें जिससे बिजली के तारों से कोई समस्या ना हो एवं कोई दुर्घटना होने की आशंका ना रहे । मीटिंग में उपस्थित आला अधिकारियों ने बताया कि ताजियों की एक निश्चित ऊंचाई तक ही होने पर परमिशन दी जाएगी ।

मीटिंग में मुख्य रूप से बरेली एसडीएम शिल्पा एरोन , सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह, किला थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव , एसडीओ किला सहित नगर निगम के भी अनेक पदाधिकारी वहां उपस्थित रहे जिन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर भी चर्चा की वहां के स्थानीय लोगों ने एसडीएम महोदया एवं सीओ द्वितीय एवं किला थाना प्रभारी की जमकर तारीफ की उन्होंने बताया यह लोग निरंतर जनता हित में कार्य में लगे रहते हैं और आराम पर ध्यान ना देकर जनता की समस्याओं के निस्तारण में सदैव लगे रहते हैं ।