दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार)21 अक्तूबर 2024 रविवार को देर शाम मे नबीनगर के शनिचर बाजार स्थित दुर्गा चौक पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता बयोवृद्ध समाजसेवी दरियादिल दरगाही द्वारा किया गया।
बैठक में नबीनगर के आम जनता एवं विशिष्ट नागरिक ,समाजसेवी सहित बुद्धिजीवी एवं जन प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में छठ पूजा की तैयारी को लेकर विभिन्न अहम मुद्दों जैसे छठ व्रतियों को रुकने का उत्तम प्रबंध, लाइट का उत्तम प्रबंध, स्वच्छ पानी की व्यवस्था, मेला झूला बाजार के लिए उत्तम प्रबंध,गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था, सीसी टीवी कैमरे द्वारा निगरानी, पुनपुन आरती ,सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रबंध सहित कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया।बैठक मे उपस्थित सभी ने अपनी अपनी अपनी बातो को रखते हुए आवश्यक सुझाव भी रखे।।वही बैठक मे सर्वसम्मति से “नबीनगर छठ सेवा समिति” नामक कमिटी का भी गठन किया गया जिसके अध्यक्ष सर्वसम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन सिंह को चुना गया। मौक पर बिपिन सिंह ने कहा कि लोक आस्था का महान पर्व मे मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे मै तन मन और धन से बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा साथ ही जो भी सुझाव आयेंगे उसमें बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा।वही उपस्थित आम नागरिक ,बुद्धिजीवी,जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोगों ने विपिन सिंह को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।