*बाइक की टक्कर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मृत्यु। दानगंज संवादाता ओंकार गोलई गुप्ता उम्र 54 वर्ष जिसकी आज मृत्यु हो गई


चोलापुर क्षेत्र – थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत वाराणसी आजमगढ़ हाईवे मार्ग पर तराव ग्राम स्थित मंगलवार देर शाम को बाइक के धक्के से स्थानीय गांव निवासी व बाइक सवार दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को उक्त गांव निवासी गोलई गुप्ता 54 वर्ष वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पार कर रहे थे । तभी आजमगढ़ से वाराणसी जाते समय तेज रफ्तार बाइक सवार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए । वही बाइक सवार भी नियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय ग्रामीणो व पीआरवी डायल 112 के पुलिस कर्मियों की मदद से घायलों को चोलापुर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया । जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया , वही दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। जिसमें इलाज के दौरान गोलई गुप्ता उम्र 54 वर्ष पुत्र रामचंद्र गुप्ता जिसकी आज मृत्यु हो गई। मृतक के पत्नी का नाम संजू देवी है और इनका एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिसमें एक पुत्र की शादी कर चुकी है दो पुत्री के शादी करना बाकी है मृतक गोल्ई गुप्ता जो सगड़ी चला करके कबाड़ी कार्य कर जीविका पार्जन करता था। उसके घर की स्थिति अच्छी नहीं है।मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया ।और इधर पुलिस को सूचना मिलने पर मृतक के बॉडी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर क पोस्टमार्टम के लिए शहर भिजवा दिया आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई

Leave a Reply