मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण स्वस्थ रहने का सफल तरीका। डॉ0 सन्तोष कुमार।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।*मानसिक रोग कोई अभिशाप नहीं यह किसी को भी हो सकता है। इसे छिपाए नहीं ,उसका इलाज कराएं। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण स्वस्थ रहने का एक सफल तरीका है।
उक्त बातें सीएचसी पुआरी कला अस्पताल पर आयोजित
बृहद मानसिक शिविर में प्रभारी द्वय डॉ0 सन्तोष कुमार व डॉ0 रामाशीष ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की। माइग्रेन, ओसीडी,अवसाद,तनाव,बेचैनी,घबराहट ,नींद की परेशानी होने पर उसकी समय से जांच व इलाज किया जाना जरूरी है।
मानसिक शिविर में मनोवैज्ञानिक डॉ0 रविंद्र कुमार ने मानसिक रोग के लक्षणों व बीमारी से बचाव के बारे में बृहद जानकारी दी। मरीजों की निःशुल्क जांच व दवाएं मरीजों में वितरित किया गया।
मानसिक शिविर में प्रमुख रूप से डॉ0मनीष श्रीवास्तव, डॉ0कृतिका ,चीफ फार्मासिस्ट डॉ0इम्तियाज सिद्दीकी ,बीसीएम बसंतलाल श्रीवास्तव ,आईटी अनुराग सिंह, फार्मासिस्ट अरविंद ,वार्ड बॉय शिवपूजन, संतोष कुमार ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बजरंग सिंह, गौरव शर्मा, शशिकांत, पूजा पल्लवी वर्मा एएनएम व आशा ने सहयोग किया।