समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तुरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब ब्लाक प्रमुख चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी की अध्यक्षता में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर शनिवार को पचपेड़ी विश्राम गृह में बैठक बुलाई गई।
बैठक में DRO व BRO ने शनिवार को ब्लाक कमेटी मस्तुरी के सभी जोन,सेक्टर, व बूथ के अध्यक्षों कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुनने की अनुशंसा की गई।
इस दौरान समस्त जोन,सेक्टर व बूथ के सभी संगठनों के पदाधिकारीगण व सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय के कार्यों की सराहना करते हुए पुनः नागेंद्र राय को निर्विरोध सर्वसम्मति से अध्यक्ष पुनः बनाने मांग की।
DRO योगेंद्र सिह योगी व BROअजित सिंह श्याम के सामने मस्तुरी छाया विधायक दिलिप लहरिया सहित सभी ब्लॉक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने चुनाव न कर सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रहने देने के लिए एक आवाज में सहमति दिया। संगठन के लोगों ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के नागेंद्र राय ने जमीनी स्तर से काम शुरुआत कर मस्तुरी ब्लाक के सभी गांव गांव जाकर एक संगठन बनाया । कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हमें एकजुट होकर लडने के लिए सभी बुजुर्गों व युवाओं को प्रेरित करते आ रहे हैं।आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एक कार्य योजना बनाकर निचले से निचले जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति नीति को बतलाया।
खुद मस्तुरी छाया विधायक दिलिप लहरिया ने वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने के लिए सर्वसम्मति का समर्थन दिया और वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष के कार्यों की सरहना करते हुए सहमति दी।
अभी कुछ मीडिया अफवाहें फैला रही है जो गलत है अभी ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए नामांकित नाम बता रहे है जो गलत है ।अभी निर्वाचन अधिकारीयों ने समीक्षा बैठक लिया किसी का नामांकन दाखिल नहीं हुआ है ब्लॉक प्रमुख चुनाव होंगे जिसके लिए निर्धारित समयानुसार नामांकन दाखिल किया जाऐगा ,नामिनेशन फाइल करने के बाद ही नामांकन वापस ले सकेंगे ।अभी ऐसा कुछ प्रक्रिया हुआ ही नहीं और कुछ लोग अपने नाम को चिन्हांकित करने की कोशिश कर रहे हैं।
जबकि ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शान्तिपूर्ण नामिनेशन का खास जोर है निर्वाचन अधिकारियों को कानूनी वयवस्था का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिया गया है।
बैठक में जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी सहित, डीआरओ योगेंद्र सिह योगी,बीआरओ अजित सिह श्याम पूर्व विधायक दीलिप लहरिया ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, प्रदेश अ.ज.प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल ,ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय,जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, जिला पंचायत सदस्य किरण यादव, नवनिर्वाचित मंडी अध्यक्ष शंकर यादव, उपाध्यक्ष संतोष दुबे,पूर्व महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुकृता बादल खुटे सहित ब्लॉक के सभी उपाध्यक्षगण पदाधिकारीगण व सदस्यगण व सभी जोन प्रमुख सेक्टर प्रमुख सहित बूथ के अध्यक्षगण उपस्थित रहे।