सपा जिला कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। आज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर सामाजिक न्याय के पुरोधा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल जी की पुण्यतिथि जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र मनाई गई एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहार यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि बीपी मंडल जी का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था । मंडल आयोग सन 1979 में तत्कालीन जनता पार्टी की सरकार द्वारा स्थापित किया गया था । इस आयोग का कार्य क्षेत्र सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ों की पहचान करना था। बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल इसके अध्यक्ष थे। उन्होंने हमेशा किसानों नौजवानों महिलाओं पिछड़ों आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का काम किया ।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने आज देश के राजनीति में पिछड़ों आदिवासियों गरीबों के मसीहा माने जाने वाले नेता हैं जिन्होंने हर वर्ग की लड़ाई सदन तक लड़ने का काम कर रहे हैं और आने वाले समय में भी लड़ते रहेंगे ।
संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, अनिल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल, रमेश यादव, मु० हफीज फुलील, महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर अभय यादव यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष सत्यम पांडे अखिलेश जिज्ञासु बालेश्वर यादव पवन यादव मिथिलेश सिंह नीतीश पटेल उदित अंसारी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply