दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2025 को नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ के प्रांगण में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, वाहृय केंद्र व्यवस्थापक, मॉनिटरिंग सेल प्रभारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2025 तक संचालित होगी, हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में पूर्वाहन 8ः30 से 11ः45 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2ः00 बजे से 5ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी। हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु जनपद में 200 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें राजकीय विद्यालय 10, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 69, वित्त विहीन विद्यालय 121 सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में 52275 एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 55423 तथा कुल 107698 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 200 केंद्र व्यवस्थापक, 200 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 200 स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की बोर्ड परीक्षा 2025 को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है सभी अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा वहां पर बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान की व्यवस्था, पीने हेतु पानी, शौचालय, छात्र-छात्राओं के प्रवेश के समय जांच/तलाशी की व्यवस्था, पार्किंग, स्ट्रांग रूम, बिजली, वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा एवं डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस आदि व्यवस्थाओं को देख लें यदि कहीं पर किसी चीज की कोई कमी पाई जाए तो उसे समय रहते सुनिश्चित करा लें जिससे परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन तथा अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित होना आवश्यक है इसकी मॉनिटरिंग प्रदेश स्तर तथा जनपद स्तर पर की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों एवं अन्य कर्मियों के पास आईडी कार्ड होना आवश्यक है। प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के बाद प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की होगी। परीक्षा के दौरान अनावश्यक रूप से किसी से वार्ता न की जाये। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर केन्द्र व्यवस्थापक कन्ट्रोल रूम को अवगत करायेगें। प्रश्न पत्रों को सकुशल केन्द्र पर पहुॅचाया जाये, परीक्षा के दिन निर्धारित विषय का ही पेपर खोला जाये, परीक्षा के दौरान जिस विषय का पेपर हो उस दिन सम्बन्धित विषय के अध्यापक की ड्यिटी न लगायी जाये। उन्होने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अपने पास रखें। परीक्षा के दृष्टिगत मीडिया को ब्रीफिंग केवल सक्षम अधिकारी द्वारा ही दिया जायेगा और परीक्षा केन्द्रों के अन्दर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कक्ष निरीक्षकों की ड्यिटी लगाने से पहले सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक का बैक ग्राउण्ड अवश्य चेक कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यदि परीक्षा केन्द्रों से किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकल विहीन, सुचिता पूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के लिये जनपद में 19 संवेदनशील एवं 11 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र है जिन पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर यदि किसी के द्वारा नकल कराता हुआ पाया जायेगा तो सम्बन्धित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की समस्या आये तो तत्काल हमें सूचित कर सकते है। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कुलश्रेष्ठ तिवारी सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, गीता यादव, डा0 मो0 अनीस आदि उपस्थित रहे।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाये गये कन्ट्रोल रूम/मानीटरिंग सेल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान कन्ट्रोल रूम में जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी गयी है वह समय से उपस्थित रहकर निरन्तर मानीटरिंग करते रहेगे। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम में एसी नही लगी थी जिस पर एसी लगाने हेतु निर्देशित किया।