समाजसेवियों ने वर वधुओं को उपहार में दिए आम के पौधे,वृक्ष बनाने का दिलाया संकल्प।
कटनी जिले के बड़वारा जनपद परिसर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 164 जोड़ों का विवाह प्रशासन ने संपूर्ण व्यवस्थाओं के बीच संपन्न कराया जिसमे जनपद सदस्य कुंती बाई का हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया वहीं नरगिस बी का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह सम्पन्न कराया गया है।इस दौरान समाज सेवा विकास संस्था के सदस्यों ने अनोखी पहल करते हुए वर वधुओं को आम के पौधे भेंट कर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी है। समाजसेवीका पूजा सिंह ने बताया कि आज हमारे टीम के सदस्यों के द्वारा वर वधुओं को विवाह के शुभकामनाओं के साथ आम के पौधे उपहार के तौर पर दिए गए हैं साथ ही इस पौधे को पाल-पोसकर बड़ा करने का संकल्प दिलाया गया है समाजसेवी राजाराम पटेल ने बताया कि विदाई के दौरान बहनों को कुछ न कुछ उपहार दिया जाता है हमने अपने क्षेत्र की बहनों को आम के पौधे उपहार के रूप में दिए हैं और इन पौधों को वृक्ष बनाने तक पालन पोषण का संकल्प दिलाया है साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन का उपयोग न करने अपील भी की गई है
इस दौरान इनकी रही उपस्थिति पंडित रामानन्द परौहा,बबिता सिंह,फिजा बी,प्रभा सेन,मैना सिंह,सुखेन्द्र सिंह,सचिन कुशवाहा, राजाराम पटेल,सुमित रजक,संदीप,सावित्री केवट,रामचरण सिंह,प्रगति नामदेव, आदि