गंगा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी

दोस्तों संग नेपाल से काशी घूमने और दर्शन को आये युवक की गंगा स्नान कें दौरान डूबने से हुई मौत पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा बताया जाता है कि नेपाल कें रहने वाले चार युवक मंगलवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र कें पंचगंगा घाट पहुचे इस दौरान गंगा स्नान कें समय उसमे से एक युवक गहरे पानी मे चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते चौकी इंचार्ज गायघाट प्रशांत गुप्ता पंहुच एन डी आर एफ की मदद से गहरे पानी से युवक की लाश निकाली मृतक डुआकुर थाना बक्सा जिला बख्ता नेपाल कें रहने वाला था जिसका नाम राजेश श्रेष्ठ पुत्र प्रेम बहादुर उम्र 32 वर्ष बताया गया

Leave a Reply