सुनील बाजपेई
कानपुर। साथियों ने फर्जी आधार कार्ड से कार फाइनेंस करा ली। विरोध किया तो प्रताड़ित किया और धमकाया भी, जिससे खफा होकर युवक ने अपनी जान दे दी। उसकी लाश रुमा के पास रेलवे पटरी से बरामद की गई। साथ ही मौके से आत्महत्या से पहले लिखा गया पत्र भी बरामद किया गया है, जिसमें घटना के लिए दो लोगों को दोषी ठहराया गया है।
इस सुसाइड नोट में सम्राट ने हिंदुजा एएसएम नारायण दत्त मिश्रा और एलएंडटी एसएम राहुल गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने लिखा कि नारायण ने साहिल निषाद के नाम से फर्जी आधार कार्ड भेजकर गाड़ी फाइनेंस करवाई।
सुसाइड नोट के अनुसार, जब यह मामला सामने आया तो दोनों अधिकारियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। राहुल ने उसे ऑफिस में बुलाकर डीलर हरि मोटर्स और ग्राहक से एफआईआर करवाने की धमकी दी। ऑफिस में सुमित और एएसएम संतोष ने गाड़ी सरेंडर करने को कहा।
मिली जानकारी के मुताबिक इस सुसाइड नोट में सम्राट ने अपने परिवार को प्रताड़ित न करने की अपील की है। उसने स्पष्ट किया कि अन्य सभी केस सही ग्राहकों के हैं, लेकिन उसकी आत्महत्या के लिए राहुल और नारायण जिम्मेदार हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि सम्राट बाइक से कंपनी गया था। इसके बाद उसने फोन पर घर न आने की बात कही।
इसी के बाद उसकी लाश रेल पटरी से बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। वहीं घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा है।