कानपुर में दोस्त के बुलावे पर पहुंचे युवक की कार से कुचलकर हत्या, दो घायल ,जांच शुरू

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां किसी न किसी वजह से युवाओं की हत्या का सिलसिला जारी है ,जिसके क्रम एक और युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। वह दोस्त के बुलावे पर पहुंचा था। इसके बाद उसका रक्त रंजित शव बरामद किया गया। आरोप है कि इसके पहले झगड़ा हुआ था जिसके फलस्वरूप ही उसकी कार से कुचल कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद उसके दोनों साथी भी फरार हैं।
फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच के साथ ही आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बुद्धपुर गांव के पास काकूपुर हलबल गांव निवासी 26 वर्षीय गोविंद पाल का शव रक्तरंजित अवस्था में मिला। वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा था।
मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गोविंद शनिवार की शाम बिल्हौर में एक शादी समारोह में गया था। वहां से उसे दोस्त आदि यादव का फोन आया। जगतपुर गांव में विवाद होने की सूचना पर वह स्कूटी से वहां गया। आप रविवार सुबह उसका शव बुद्धपुर गांव के पास सड़क किनारे मिला। मौके पर उसकी स्कूटी और एक अन्य बाइक भी पड़ी थी।
इस बीच पता चला है कि रात में दो गुटों के बीच विवाद हुआ। घटनास्थल पर फायरिंग भी हुई और वाहनों का आपस में टकराव हुआ। आरोप है कि एक कार ने जानबूझकर गोविंद को टक्कर मारकर कुचल दिया। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply