दैनिक समाज जागरण दयाल लायक ब्यूरो चीफ सरायकेला झारखंड 9 जनवरी 2024
आजसू केंद्रीय नेतृत्व ने युवा नेता सन्नी सिंह को युवा विंग सरायकेला. खरसांवा की कमान सौपी है सोमवार का इस आस से पत्र पार्टी के प्रधान महासचिव और सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिसकेद्रीय महासचिव हरेलाल महतो एवं रवि शंकर मोरया ने सन्नी सिंह को सौपी.
विदित हो कि सोमवार को सन्नी सिंह जन्म दिन था. इस मौके पर गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान से साई भजन का आयोजन किया गया था जहाँ पार्टी के सभी नेताओ मौजुद के उन्हें पत्र सौंपा गया. इथर युवाओ मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने जाने के बाद सन्नी सिंह को लगातार बाधाया मिल रही है। अपने उपपर सन्नी सिंह की पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता हुँ