
22 जुलाई का दिन और आम की बात ना हो यह कैसे हो सकता है ?
*दैनिक समाज जागरण /अखिलेश सिंह ब्यूरो हरदोई*
हरदोई।शहर के न्यू सिविल लाइन इस्थित बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने प्रत्येक वर्ष 22 जुलाई को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय आम दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।बच्चों हरे-पीले रंग के पोशाक के साथ हस्तशिल्प से मनाए गए आम के आकार में नजर आये।बच्चों ने स्कूल में जमकर मैंगो पार्टी का लुफ्त उठाया।स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों को मैंगो जूस वितरित किया गया।मैंगो जूस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।पूरा प्ले स्कूल हरे-पीले रंग में सराबोर नजर आया।बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ आम को प्रदर्शित करते सेल्फी फ्रेम में फ़ोटो खिंचवाई।स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चो को आम के बारे में जानकारी देते हुए बात की आम फलों का राजा हैं, इसमें कई प्रकार के विटामिन मौजूद रहते है जो हमारे शरीर को मजबूत बनाते हैं।आम कई प्रकार के आते है जैसे दशहरी,चौसा,सफेदा।आम भारत के साथ कई अन्य देशों का भी राष्ट्रीय फल है।