रमज़ान के पहले जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

अफ़ज़लगढ़। रमज़ान के मुबारक महीने के पहले जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जामा मस्जिद समेत क्षेत्र की प्रमुख मस्जिदों के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया मस्जिदों में हजारों की संख्या में लोगों ने भाईचारे और सौहार्द के साथ नमाज अदा की। शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार और कांस्टेबल विशाल मलिक समेत पुलिस बल तैनात रहा। यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो प्रशासन ने आमजन से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि रमज़ान इबादत और भाईचारे का महीना है, जिसे प्रेम और सद्भाव के साथ मनाना चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।