अलीगढ़ में अग्निपथ वीर भर्ती योजना का विरोध, पुरानी भर्ती शुरु करें सरकार


रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़


अलीगढ़ में भी सेना में अग्निवीरों के भर्ती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. रामघाट रोड स्थित पीएसी के सामने छात्रों ने 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती किए जाने का विरोध जताया है. इस दौरान युवाओं ने नारेबाजी भी की. वही अभ्यर्थियों के बवाल काटने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन के बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों का गुस्सा शांत करने वाला बयान देते हुए कहा है कि अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस और सहयोगी विभागों में समायोजित करेगी. हालांकि अग्निवीरों की भर्ती को लेकर मायावती ने भी सरकार पर प्रहार किया है और अग्निपथ योजना पर सरकार से पुनः विचार करने के लिए अपील की है.
विरोध दर्ज करा रहे छात्रों ने कहा कि आर्मी की पुरानी भर्ती अभी रुकी हुई है, एयरफोर्स और नेवी में भी भार्ती रुकी हुई है. सरकार इसे जल्द से जल्द पूरा कराएं. जिससे युवकों को रोजगार मिल सकें. वही मौके पर पहुंचे एसडीएम संजीव ओझा ने बताया कि पुरानी भर्तियों को चालू करने के लिए छात्रों ने विरोध दर्ज कराया है और इसको लेकर के ज्ञापन भी दिया है. जिसके बाद छात्र शांत हुए है. लेकिन अग्निपथ वीरों की भर्ती योजना को लेकर सेना की तैयारी करने वाले युवकों में गुस्सा है.