हवाई हमले व परमाणु  के रेडिएशन से बचाव विषयक जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

बबराला । कस्बा में अलग अलग विद्यालयों में हवाई हमले व परमाणु  के रेडिएशन से बचाव विषयक जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, उपनियंत्रक सिविल डिफेंस नरौरा बुलंदशहर के निर्देशानुसार चीफ वार्डन योगेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में गुन्नौर डिविजन के  बाबूराम सिंह इंटर कालेज व शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज में हवाई हमले और परमाणु के रेडिएशन से बचाव विषयक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका प्रशिक्षण सहायक उप नियंत्रक उमेश कुमार अवस्थी के द्वारा दिया गया जिसमें किस प्रकार शेल्टर लेना है हमले के बाद घायल लोगों कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए जिसके अंतर्गत टू हैंड और वन हैंड सीट के माध्यम से कैसे मदद करें ब्लैक आउट में हमें क्या करना है इन सभी बिंदुओं पर समझाया गया ।
कार्यक्रम का उद्देश्य था कि विद्यार्थियों को हवाई हमले की स्थिति में सावधानी बरतने, ब्लैकआउट प्रक्रिया, एयर रेड सायरन की पहचान, सुरक्षित निकासी मार्ग और आश्रय स्थलों की जानकारी दी जाए जिससे वे आपात स्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रख सकें
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को व्यवहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिसमें उन्होंने पूरी तत्परता और रुचि के साथ भाग लेकर जानकारी प्राप्त की
विद्यालय के बच्चों ने प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता दिखाई। यह कार्यक्रम बच्चों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा संकट की घड़ी में सतर्कता एवं आत्मरक्षा की समझ विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।

विद्यालय प्रधानाचार्य ,अध्यापकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत प्रभावी व समयानुकूल बताया तथा ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम में चीफ वार्डन योगेंद्र सिंह यादव प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह, सोमेश कुमार पाठक राधे श्याम शर्मा, देवेश कुमार,अवधेश कुमार पी टी आई, राजवंत, आवेश यादव, सर्वेश कुमार, दीपेंद्र कुमार सुखवीर इत्यादि मौजूद रहे

Leave a Reply