ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन बिहार की 11 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव:अख्तरुल ईमान

किशनगंज से अख्तरुल ईमान और कटिहार से आदिल हसन आज़ाद के नामों की हुई घोषणा

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का बस एक हां का इंतजार है प्रदेश अध्यक्ष को

किशनगंज/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी सक्रिय हो गई है।एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने बिहार की 11 सीटों पर ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है।
एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इसकी घोषणा की है कि पार्टी 40 सीटों में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एआईएमआईएम बिहार के अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, बक्सर, गया और भागलपुर लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
फिलहाल पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। किशनगंज से अख्तरुल ईमान और कटिहार से आदिल हसन आज़ाद को एआईएमआईएम ने प्रत्याशी बनाया है। जल्द ही 9 और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
इधर अख्तरूल ईमान ने ने संकेत दिया है कि पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का बस एक हां का इंतजार है यदि मांग करें तो उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में सिवान से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।