अमरकंटक नर्मदा महोत्सव-2025 तीसरे दिन भी हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

स्कूली विद्यार्थियों इंदौर, भोपाल व छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने प्रस्तुति देकर बांधा समा

अनूपपुर 6 फरवरी 2025/ पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन जन्मोत्सव पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदामहोत्सव-2025 के तहत धार्मिक, सांस्कृतिक और लोककला से जुड़े एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को भाव- विभोर कर दिया। महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में रामघाट मैदन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत और भक्ति गीत तथा लोकनृत्य रहे। अमरकंटक के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन, पीएमश्री नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल शहडोल संभाग की कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जनपद पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, हिमाद्रि मुनि महाराज प्रबंध न्यासी कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक ने प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। कल्याणिका केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक ने सरस्वती जनजातीय वनवासी छात्रावास और मां शारदा शक्ति कन्यापीठ के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय ने किया।
तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक नीलकमल वैष्णव के लोकगीतो ने श्रद्धालुओं मे उत्साह भर दिया। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव मे विभिन्न जिलों से आए लोककला समूहों और कलाकारों ने भी अपनी अनुपम प्रस्तुतियां दी।

विभिन्न जिलों के उत्पाद की प्रदर्शनी लगाने वालों को भी किया गया सम्मानित

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2025 के तहत रामघाट परिसर में विभिन्न जिलों के स्थानीय उत्पादन को प्रदर्शित किया गया था जो महोत्सव के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा यहां बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी भी की अलग-अलग अंचल के लोक कला / उत्पाद एक मंच पर देखने को मिले।
विभिन्न जिलों से अपने उत्पाद लेकर स्टार लगाने वाले एनआरएलएम के समूहों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply