
समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
फिल्म इंडस्ट्री के हर कलाकार की इच्छा होती है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जगह बनाने की । आज अमेठी जनपद के लिए गौरव का पल है कि अमेठी के गौरीगंज में जन्में मनोज शुक्ला यानी मनोज मुंतशिर का नाम सायना फिल्म के लिए गए गीत श्मै परिदा क्यों आसमा बनना है। के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर जारी संदेश में मशहूर गीतकार व शायर मनोज मुंतशिर ने कहा है कि मेरी इस गीत का श्रेय गौरीगंज और अमेठी के लोगों को जाता है। बताते चले कि मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर दर्जनों सुपर हिट गीत लिख चुके है और बडे पर्दे पर धूम मचाने वाली बाहुबली मूवी के संवाद लेखन का काम भी मनोज मुंतशिर द्वारा किया गया है मनोज मुंतशिर के बचपन के अजीत मित्र डॉ दीपक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अमेठी में मनोज के इस उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है। एक सामान्य परिवार से निकलकर मुंबई पहुंचकर अपनी कलम से चमक विखेरने वाले मनोज मुंतशिर से हर युवा को प्रेरणा लेने की जरूरत है और यह स्पष्ट संदेश है कि युवाओं को बड़े सपने देखना चाहिए जो बडे सपने देखते है और कडी मेहनत करते है उन्है मनोज की तरह सफलता अवश्य मिलती है।