दैनिक समाज जागरण
राकेश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ गया
गया (बिहार). प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का नींव रखा। बिहार के और भी 49 रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। इस योजना पर 24470 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। लेकिन इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गया में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। दरअसल गया स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन परियोजना के शिलान्यास के मौके पर शहर के डिप्टी मेयर चिंता देवी को आमंत्रित किया गया था। लेकिन कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा बैठने की जगह नहीं दिए जाने से वह भड़क उठी। पूरी कुर्सी भाजपाइयों द्वारा भरी पड़ी थी।
उनके बेटे के द्वारा उनके बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई। लेकिन दूसरे भाजपा कार्यकर्त्ता के द्वारा उठ जाने के लिए कहे जाने पर वह गुस्से में आ गई और उठकर जाने लगी। इस बीच मीडियाकर्मियों के द्वारा अपनी कुर्सी छोड़कर डिप्टी मेयर को दी गयी।
डिप्टी मेयर चिंता देवी ने पत्रकारों को बताया कि आमंत्रित कर अपमानित किया गया है। आगे इस तरह के कार्यक्रम में शामिल कभी नहीं होगी। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ बाइक पर चलती बनी।