मिंटू कुमार
संवाददाता दैनिक समाज जागरण सदर हजारीबाग ।
सदर प्रखंड क्षेत्र सरौनी कला के शिशु ज्ञान सरोवर विद्यालय सरौनी में तीरंदाजी खेल के प्रशिक्षण शिवर का शुभारंभ हजारीबाग तीरंदाजी संघ और शिशु ज्ञान सरोवर सरौनी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। वही तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि खेल से अपना करियर बना सकते हैं और साथ ही राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय ,प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत करके अपना प्रखंड का नाम रोशन करेंगे।जूनियर क्लास और सीनियर क्लास के बच्चों के लिए प्रशिक्षण देने का शुरुआत के इस अवसर पर विद्यालय सभी शिक्षक और प्रशिक्षक आर्यन कुमार,प्रियांशु कुमार ने हिस्सा लिया।
विद्यालय के निदेशक प्रभु दयाल कुशवाहा ने कहा कि तीरंदाजी खेल झारखंड राज्य का पारंपरिक खेल है इसे संजोकर अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने का जरूरत है जिसे आज भारत सरकार खेल रूप में शामिल करके खिलाड़ियों को विश्व के पटल पर अपना छाप छोड़ रहे हैं ।बच्चों में विभिन्न प्रकार की योग्यता होती है। किसी बच्चे में कौन सी विलक्षण प्रतिभा है इसका किसी को पता नहीं होता। जब काम शुरू की जाती है तब उसकी प्रतिभा सामने आती है। प्रतिभा की पहचान कर उसे क्षेत्र में उन बच्चों को भरपूर अवसर मिलना चाहिए । विद्यालय में तीरंदाजी प्रशिक्षण लगातार चलेगा । खेल को भी बच्चे अपने करियर में सम्मिलित करें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तुलसी प्रसाद, एसके वर्मा, एम. के सर ,बेली कुमारी ,अंजली कुमारी सरिता देवी तनीषा कुमारी समेत विद्यालय के सारे बच्चों उपस्थित थे।