ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र/ दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक बुजुर्ग महिला ने घर के समीप पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को समय करीब 5 से 6 सुबह के बीच बुटइया उम्र करीब 65 वर्ष पत्नी निर्मल खरवार निवासी ग्राम गोसारी थाना जुगैल जनपद सोनभद्र अपने घर के पास पहाड़ी के ऊपर एक सूखे पेड़ की डाली से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर पहुंच गये जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। वहीं परिजन घटना का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं बता रहे हैं कि मृतक का बड़ा लड़का महेंद्र थाना ओबरा पर पंजीकृत हत्या के मुकदमे में विगत मार्च में जेल चला गया था तभी से वह मानसिक रूप से काफी तनाव में रहती थी।