साहू जैन महाविद्यालय मे नशा मुक्त भारत दहेज मुक्त भारत एवं पढ़े-बड़े महाविद्यालय अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नजीबाबाद शासन के आदेशानुसार दिनांक 07 मार्च 2025 को साहू जैन महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत, दहेज मुक्त भारत एवं पढ़े विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय, अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, विभिन्न संकायों के सभी सम्मानित शिक्षकगण, एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी. एस. तोमर जी के प्रेरणादायी संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों, दहेज प्रथा के सामाजिक कुप्रभावों तथा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से इन सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने और शिक्षा को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया।
इसके पश्चात, प्राचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नशा मुक्त भारत, दहेज मुक्त भारत एवं पढ़ें विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की शपथ दिलाई। इस शपथ के माध्यम से सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे, दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे, दहेज प्रथा का विरोध करेंगे एवं उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।
इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को समाज में सकारात्मक सोच और बदलाव लाने के लिए बहुत अच्छे प्रयास साबित हो सकते हैं।
यह सभी कार्यक्रम एनएसएस ,(छात्र इकाई) अधिकारी डॉ मुकेश कुमार एवं डॉ सरोज बाई (छात्रा इकाई) के निर्देशन में किए गएl
अन्त में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने में सफल रहा और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।