घोड़ासहन प्रखंड में शनिवार की रात एक निर्माणाधीन पुल ध्वस्त

शनिवार को हुआ था पुल की ढलाई ,चंद घंटे बाद ही पुल का छत भरभराकर गिरा

मोतिहारी/डा. रूद्र किंकर।

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड में शनिवार की रात एक निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया. निर्माणाधीन पुल ध्वस्त होने की यह हफ्ते भर के अंदर तीसरी घटना है. लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पुल बन रहे इस पुल की शनिवार को ही ढलाई हुई थी. ढलाई के चंद घंटे बाद ही पुल ध्वस्त हो गया. घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में लगभग 40 फुट लंबा इस पुल पर तेजी से काम चल रहा था. शनिवार को पूल का ढलाई हुआ था, जो रात में ही अचानक भरभरा कर गिर गया. इस घटना के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि आखिर एक के बाद एक पुल कैसे ध्वस्त हो रहे हैं?