स्टेडियम में आनंद उत्सव का आयोजन

शहडोल ।शासन के निर्देषानुषार नगर पालिका परिषद् धनपुरी के इण्डोर स्टेडियम में दिनॉक-21.01.2025 एवं 23.01.2025 को आनन्द उत्सव 2025 का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रविन्दर कौर छाबड़ा, अध्यक्ष, न0पा0परि0 धनपुरी, एवं विषिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता शर्मा, पार्षदगणों की गरिमामयी उपस्थिति में परम्परागत खेल रस्सी कूद, कबड्डी, रस्सीकसा, नीबू दौड़, बोरा दौड़, खो-खो, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, सांस्कृतिक गीत का आयोजन किया गया जिसमे नगर के लगभग 500 गणमान्य नागरिको के द्वारा सभी खेलो में उत्साह के साथ भाग लिया गया। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत एवं स्मृति चिन्ह दिया गया।

Leave a Reply