आनंदपुर ओपी पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी एवं एक शराबी को क्या गिरफ्तार भेजा जेल*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
बांका/चांदन: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व ए एस आई श्याम जी रजक व पुलिस बल ने शुक्रवार को दीवा गस्ती अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर उत्तरी बारने पंचायत के बोगइया गांव निवासी नरेश दास पिता छेदी दास एवं बसमतिया देवी पति प्रभु दास के पास से दस -दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। सुत्रों के अनुसार गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी घर से कुछ दूर जंगल में शराब छिपा कर कारोबार करता था। वहीं नरायणडीह (कसियनवां) गांव निवासी 35 वर्षीय विरजू दास पिता स्वर्गीय जिरो दास को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को कटोरिया अस्पताल मेडिकल जांच कर शराब कारोबारी 1. नरेश दास 2.बसमतिया देवी के विरुद्ध धारा 30 (ए) बिहार मद्द निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर महिला कान्स्टेबल कल्पना कुमारी के अभिरक्षा बांका जेल भेज दिया वहीं शराबी विरजू दास के विरुद्ध धारा 37 बिहार मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया।