अनन्या और अशोक का विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । 68वीं प्रदेशीय विद्यालयी योगासन एवं कुश्ती प्रतियोगिता में मिली सफलता के बाद मंगलवार को विद्यालय पहुचने पर एक समारोह के दौरान शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
योगाभ्यास एवं कुश्ती के लिए सुर्खियों में रहने वाले वाला पिंडरा ब्लॉक का कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी पिंडरा के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों ने इतिहास रचते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई कर वाराणसी जनपद का मान बढ़ाया है। विद्यालय के योग प्रशिक्षक एवं स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि योगाभ्यास में अंडर 14 में अनन्या सिंह ने रिदमिक इवेंट्स की सिंगल प्रतिस्पर्धा तथा सब जूनियर वर्ग में टीम प्रतिस्पर्धा दोनों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जहां नेशनल के लिए अपना स्थान पक्का किया वहीं कुश्ती में अशोक यादव ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में नेशनल का टिकट प्राप्त किया है। 35 किलोग्राम भार वर्ग में प्रवेश यादव ने प्रदेश में तीसरे स्थान के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भविष्य के लिए आस जगाई है। विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में योगाभ्यास के क्लियर अनन्या सिंह, कुश्ती के लिए अशोक यादव व प्रवेश यादव को तथा कुश्ती कोच महेंद्र प्रजापति व नंदलाल यादव को भी अंग वस्त्रम एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
संचालन कमलेश कुमार पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने दिया।
इस अवसर पर अंजुम, निर्मला देवी, धर्मराज सिंह, आरती सिंह, सुजीत पांडेय, शैलेंद्र, मुंद्रावती देवी, प्रमोद कुमार, जयहिंद कनौजिया, स्नेहा श्रीवास्तव, प्रतिमा देवी रही।