वाराणसी

माँ तुलजा-दुर्गा भवानी का वार्षिक श्रृंगार सम्पन्न।

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी। पंचकोशी परिक्रमा स्थित रामेश्वर धाम में स्थित मां तुलजा-दुर्गा भवानी का वार्षिक श्रृंगार शुक्रवार को परपरागत रूप से11वैदिक बाल ब्राह्मणों व आचार्य गणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ।मन्दिर को फूल -माला,विद्युत झालरों से सजाया गया था।
मन्दिर के पुजारी आचार्य प0 अनूप तिवारी के अनुसार प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल एकादशी को माता जी का वार्षिक श्रृंगार सदियों से परम्परागत रूप में मनाया जाता है। माँ तुलजा महाराष्ट्र के तुलजापुर गांव की मराठियों की इष्ट देवी हैं। रामदास समर्थ की पूजी हुई देवी हैं। माता ने शिवाजी को रत्नजड़ित तलवार प्रदान की थी। पंचकोशी काशी में प्रवास की कामना से यहाँ वास कर रही हैं। आततायी औरंगजेब जब हिन्दू मन्दिरों व मूर्तियों को खंडित कर रहा था उस समय काला भौरा का रूप बनाकर उसे परास्त किया। माँ की महिमा है कि किसी अनिष्ट की जानकारी पुजारी को स्वप्न में बताकर सबकी रक्षा करती हैं। अगाध आस्था के साथ क्षेत्र के सहयोग से माताजी का श्रृंगार होता है। सुबह पूजन हवन के बाद माँ का पट खुला जय जय कारा के साथ दर्शन का क्रम देर रात तक चलता रहा। दोपहर में ही गांव की महिलाएं नङ्गे पांव धार यात्रा निकालकर चौरा माता मंदिर जाकर चढ़ाकर वापस मन्दिर में शीश नवाया। दर्शन के लिए महिलाओं,पुरुषों,युवक-युवतियों, बच्चों ने आस्था संग दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के रामेश्वर, हिरमपुर, लक्षिपुर, परसीपुर, जगापट्टी, भुइली, पेडूका , बरेमा, रसूलपुर, हथिवार, चक्का ,औसानपुर, नेवादा, इंदरपुर,सोहिला, भटौली, हरहूआ, करोमा, खेवली सहित कई गाँवो व जनपद जौनपुर, आजमगढ़ के भक्तों ने दर्शन पूजन किया और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन देर रात तक चला। जहां देवी गीत , चैती ,ठुमरी ,दादरा ,गजल का एक से एक कार्यक्रम चला। विक्रमा सिंह ने -जेकर बाबा विश्वनाथ उ अनाथ कैसे….मंगला पाठक ने -येही ठईया विदीया हेराइ गईंलै हो रामा… भूषण सिंह ने- पार लगा द हमरी नैय्या हे मैया आये हम तोहरी दुअरिया…गीत गाकर खूब गुदगुदाया वहीं क्षेत्रीय कलाकारों के साथ साथ काशी सहित विदेशी कलाकारों ने सराहनीय गीत की प्रस्तुति तबला, गिटार, हारमोनियम, ढोलक व बैंजो पर प्रस्तुत किया। देवी गीत व गजलों ,शास्त्रीय संगीत के साथ वाह-वाह का दौर देर रात तक चला। कार्यक्रम संयोजक अन्नू तिवारी, प्रमोद तिवारी ,अभय तिवारी ने भक्तजनों ,कलाकारों का स्वागत कर प्रसाद व उपहार प्रदान की।

samaj

Recent Posts

बजट की समीक्षा हेतु शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई गई अहम बैठक में नहीं पहुंचे वीसी प्रो राज नाथ यादव

शिक्षा विभाग ने पूछा है पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति से स्पष्टीकरण संतोष जनक कारण पृच्छा…

5 hours ago

एस एस बी 52वी वाहिनी ने लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

244 पशुओं की जाँच के उपरांत पशु पालकों को उचित परमर्श के साथ नि:शुल्क मुहैया…

6 hours ago

18 घंटे के अंदर फिरौती हेतु अपहरण किये गये दोनों अपहृत बरामद एवं 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अररिया/प्रदीप कुमार झा। पद्रह मई को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर 02…

6 hours ago

जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति…

6 hours ago

नक्सलबाड़ी इलाके में बढ़ रहा है नशे का कारोबार!थाने में सौंपा गया ज्ञापन

दार्जिलिंग: समाज जागरण:नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत ने नक्सलबाड़ी थाने में एक ज्ञापन सौंपा है। नक्सलबाड़ी में…

6 hours ago

केदारनाथ धाम के लिए असम से 2,700 किमी की यात्रा पर कई राज्यों को पार करने के बाद दो भक्त आठवें दिन ठाकुरगंज पहुंचे

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।भगवान दर्शन की कामना हो तो फिर इंसान हर तकलीफ…

6 hours ago