अंतिम चरण में काशी से औरंगाबाद सिक्स लेन का काम, अगले साल शुरू हो जाएगा सफर, 2848 करोड़ से बन रही सड़क*


*समाज जागरण वाराणसी ब्यूरो*

*वाराणसी।* 2848 करोड़ की लागत से बन रहे काशी से बिहार के औरंगाबाद सिक्स लेन का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जनवरी माह से इस पर सफर शुरू होने की उम्मीद है। 192.4 किलोमीटर सड़क का निर्माण 2848 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग से पांच जिले जुड़ेंगे।

डाफी टोल प्लाजा से लेकर औरंगाबाद तक कई फेज में आरसीसी व बिटुमिन से सड़क बनाई जाएगी। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सीमा में 56 किलोमीटर सड़क बननी है। इसमें 50 किलोमीटर तक काम पूरा हो गया है। शेष 10 किलोमीटर तक सड़क अभी निर्माणाधीन है। इससे आगे का काम भी तेजी से कराया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाली जमीन का मुआवजा भी बांट दिया गया है।

जुड़ेंगे पांच जिले, नहीं लगेगा जाम
वाराणसी से औरंगाबाद तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से वाराणसी, चंदौली, कैमूर, रोहतास व सासाराम जुड़ेंगे। सिक्स लेन सड़क के निर्माण से जाम की समस्या दूर हो जाएगी। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।