नवादा(धर्मजीत सिन्हा)शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार पुलिस एक्शन मोड पर है। इसी बीच नवादा में पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब माफिया अनु को गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा कि बिहार के अलग अलग ज़िले में अवैध विदेशी शराब के सप्लाई का वो बेताज बादशाह है। हालांकि नवादा पुलिस ने उसे लगभग 11 महीने की जद्दोजहद के बाद नवादा की पुलिस ने उसे जिले के रोह थाना क्षेत्र ग्राम मरुई से उनकी बहन के घर से गिरफ्तार किया है।शराब माफिया अनु के तार कई राज्यों से जुड़े हुए थे। वह बिहार के अलग अलग जिलों में अवैध विदेशी शराब की सप्लाई करता था.उसके खिलाफ जिले के आसपास के थाने में अब तक कई केसों का खुलासा हुआ है।शराब माफिया अनु कुमार पिता अरुण कुमार झारखंड के सतगावां थाना क्षेत्र के माघोपुर का निवासी बताए जाते है।शराब माफिया अनु झारखण्ड से अपनी ट्रक पर शराब की खेप को नवादा जिला के अलावे छपरा जिला में भी शराब की सप्लाई करता था।एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि झारखंड में भी उसे पकड़ने की लगातार कोशिशें जारी थी लेकिन अपनी पहुंच की बदौलत वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था.एसपी ने बताया कि अनु नवादा जिला का सबसे बड़ा शराब कारोबारी थापुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।