बैंक सखियों के माध्यम से सुरक्षा व बीमा योजना का लाभ उठाएं।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं उनके परिवारों के सदस्यों का बैंक सखियों के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना’ से आच्छादन हेतु विकास खण्ड हरहुआ सभागार वाराणसी में कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबंधक अविनाश अग्रवाल द्वारा उक्त तीनों योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा दावा निपटान के बारे में जानकारी साझा की गयी | प्रधानमंत्री बीमा योजना में वार्षिक प्रीमियम रु 20 भुगतान कर दो लाख का कवरेज प्राप्त होता है | इस योजना से जुड़ने हेतु आयु सीमा 18-70 वर्ष है | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत रु 436 के वार्षिक प्रीमियम का भुगतान कर दो लाख का कवरेज प्राप्त होता है | इस योजना हेतु आयु सीमा 18-50 वर्ष है | साथ ही 18-40 आयु वर्ग के लोग अटल पेंशन योजना में अपना पंजीकरण कर सकते हैं जिससे 60 वर्ष बाद उन्हें एक निश्चित आय प्राप्त हो |
अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बैंकों की तरफ से ग्राहकों को सिस्टम जनरेटेड मैसेज भी जा रहा है |
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने महिलाओं से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में सभी समूह के परिवारों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाय।
कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने बैंक सखियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना में 77618 परिवारों एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 63200 परिवारों का बीमा कराया जाना है | जिन दीदियों का बीमा पूर्व से हो चुका है सभी से सुनिश्चित कराना है कि दिनांक 23 मई से अपने खाते में पर्याप्त धनराशि रखें जिससे उनका बैंक आटोमेटिक प्रीमियम काट सके तथा जिनका नया पंजीकरण कराना है उनका पंजीकरण 01 जून से प्रारंभ करा दें | विभाग द्वारा समूह की महिलाओं को बीमा से आच्छादन हेतु एवं बढ़ावा देने हेतु समूहों से रु 500 का ब्याज मुक्त ऋण भी दिया जा रहा है |
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी आई.एस.बी. रवि सिंह, ब्लाक मिशन प्रबंधक उत्कर्ष राव, रत्नेश सिंह एवं विभिन्न विकासखंडों की बैंक सखियाँ उपस्थित रहीं |

Leave a Reply