रंजीत ठाकुर,दैनिक समाज जागरण संवाददाता
अररिया। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के अमरोरी गांव में बीते शुक्रवार की शाम एक गरीब परिवार के घर में आग लग गई थी जिसमें घर में रखें अनाज सहित रुपए, जरूरी कागजात,वस्त्र एवं खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी सह अररिया जिला पार्षद उपाध्यक्ष पति श्रवण कुमार दास ने आज बुधवार को पीड़ित परिजन के घर पहुंच कर सांत्वना देते हुए वस्त्र सहित खाने का सामग्री देकर मदद किया। श्री दास ने कहा भगवान ऐसी सजा किसी को ना दें। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार की स्थिति सुधर जाय। उन्होंने कहा इस घड़ी में हम पीड़ित परिजनों के साथ हैं।वहीं अग्नि पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया तथा मौके पर से अंचल पदाधिकारी नरपतगंज से बात कर जांच करवाने की बात कही। उपस्थित पूर्व सैनिक खगेंद्र यादव ने भी फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को मोबाइल के माध्यम से बात कर जांच करवाने का आग्रह किया। बताते चलें कि अमरोरी गांव वार्ड 13 निवासी झब्बर दास के दो घरों में बीते शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई थी जो देखते ही देखते जल कर राख हो गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया । जबकि पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही कोई सरकारी मदद मिला है। वहीं घटना के बाद से पूरे परिवार सदमे में है। मौके पर उपस्थित पूर्व पंचायत समिति सदस्य कृष्णदेव यादव ने भी पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए जल्द से जल्द सरकारी लाभ दिलाने की बात कही है।