भाजपा और जदयू के चार नेताओं को बढ़ाई गई सुरक्षा, दो को वाई+ एवं दो को दी गई है वाई श्रेणी की सुरक्षा
अररिया।
सूबे के डबल इंजन की सरकार ने बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह विभाग ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सहित बिहार सरकार के कई मंत्रियों को वाई प्लस और वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसके लिए गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दिया गया है। गृह विभाग ने बिहार के डीजीपी को सुरक्षा बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया है.
इस दफे चार नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा
दरअसल, ये निर्णय राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया है। गृह विभाग ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव वाई+ श्रेणी की सुरक्षा दी। साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह को वाई+ श्रेणी की सुरक्षा, अररिया लोक सभा क्षेत्र से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा, वहीं बिहार विधान परिषद् के सदस्य संजय कुमार सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
इसके पहले भी नीतीश सरकार ने सत्ताधारी गठबंधन के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी. जिसमें जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को जेड, मंत्री लेसी सिंह को जेड, हम के विधायक अनिल कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. वहीं, भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद, रास सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई अन्य नेताओं को भी वीआईपी सुरक्षा मिली हुई है. भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने के बाद नीतीश सरकार ने दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की सुरक्षा में भारी बढ़ोतरी की थी. इन नेताओं को जेड+ की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और नवादा सांसद विवेक ठाकुर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा पर लोगों के बीच खुशी देखी जा रही है। लोगों का कहना रहा कि हाल ही में प्रदीप सिंह को कुख्यातों द्वारा धमकी भी उनके मोबाईल पर एसएमएस के जरिए दी गई थी। गरीबों के मसीहा के रूप में विख्यात प्रदीप सिंह सांसद को बढ़ाई गई सुरक्षा से हम सभी खुश हैं।