नई गाड़ियों के परिचालन और रेलवे सेवाओं के सुधार की जताई आवश्यकता
सिलीगुड़ी ।
कटिहार और अलीपुरद्वार डिविजन द्वारा सिलीगुड़ी के मेफेयर होटल में आयोजित नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की बैठक में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर सांसद ने नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे डिविजन में यात्री सेवाओं के विस्तार और नई गाड़ियों के परिचालन का मुद्दा उठाया।
बैठक के दौरान श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अररिया और आस-पास के क्षेत्रों में यात्री सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ नई ट्रेनों का परिचालन आवश्यक है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से आग्रह किया कि बढ़ती यात्री संख्या और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए रेलवे सेवाओं में सुधार किया जाए, ताकि जनता को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके।
सांसद ने कहा, “अररिया और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा सेवाओं का विस्तार न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि इससे आर्थिक और सामाजिक विकास में भी मदद मिलेगी।” इस बैठक में सांसद श्री सिंह के विचारों का सकारात्मक स्वागत करते हुए आयोजकों ने इन मुद्दों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया।
बैठक में कटिहार और अलीपुरद्वार डिविजन के अन्य सांसदों और रेलवे अधिकारियों ने भी भाग लिया और रेलवे सेवाओं के सुधार पर चर्चा की।